अवैध रूप से घूम रहे जिलाबदर युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
धमतरी, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर में अवैध रूप से प्रवेश कर घूम रहे एक जिलाबदर युवक चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि जिलाबदर आरोपित सौरभ सोनी स्टेशनपारा के पास सार्वजनिक स्थान पर बंटची चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सौरभ सोनी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित एक वर्ष की अवधि के लिए जिलाबदर है, उसे सरहदी जिलों से दूर रहने का आदेश दिया गया था, इसके बावजूद आरोपित बिना किसी वैध दस्तावेज के धमतरी शहर में प्रवेश किया था। पुलिस ने आरोपित के पास से बंटची चाकू भी जब्त किया है। इस संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। ऐसे में पुलिस ने आरोपित आमातलाब रोड श्रीराम नगर धमतरी निवासी सौरभ सोनी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में पूर्व से ही मारपीट, धमकी, अवैध हथियार रखने एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपित पर वर्ष 2020 से 2024 के मध्य विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अनेक प्रकरण पंजीबद्ध रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

