मकर संक्रांति दान करने एवं पारंपरिक खेलों को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण त्योहार : हितानंद अग्रवाल
कोरबा, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर दान (खिचड़ी, तिल, कंबल) करना और पतंग उड़ाना खुशहाली और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज बुधवार काे जेसीआई एवं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 'उड़ान: द काइट फ्लाइंग फेस्टिवल' एवं खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन घंटाघर स्थित मैदान में किया गया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने हिस्सा लेकर पर्व का आनंद उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हितानंद अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी सदस्यों के साथ मिलकर गुब्बारों के साथ बंधी पतंग को आसमान में छोड़ा। इस दृश्य ने पूरे मैदान को उत्साह से भर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए जेसीआई और एयू बैंक के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा बच्चों को पतंग एवं मांझा वितरित किया गया, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
मकर संक्रांति पर्व की परंपरा को निभाते हुए कार्यक्रम स्थल पर खिचड़ी का वितरण भी किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। जेसीआई के पदाधिकारियों ने बताया कि 'उड़ान' महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा बढ़ाना और हमारी संस्कृति के पारंपरिक खेलों को जीवित रखना है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ बजाज, सचिव निश्चल टमकोरिया, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, मोहित खटोर, राज अग्रवाल, आशीष टमकोरिया, उत्कर्ष अग्रवाल, जेसीआरटी अध्यक्षा अंशु अग्रवाल , जेसीआई लीजेंड अध्यक्ष रामकुमार सोनी जेसीआई के सदस्य गण, बैंक के कर्मचारी गण एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

