पीआईसी बैठक में विकास की बड़ी रूपरेखा तय, कुरुद में होंगे विकास कार्य

WhatsApp Channel Join Now
पीआईसी बैठक में विकास की बड़ी रूपरेखा तय, कुरुद में होंगे विकास कार्य


पीआईसी बैठक में विकास की बड़ी रूपरेखा तय, कुरुद में होंगे विकास कार्य


धमतरी, 24 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिका कुरूद की पांचवीं पीआईसी (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) बैठक अध्यक्ष कक्ष में बुधवार काे नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर विकास से जुड़े 11 बिंदुओं वाले एजेंडे पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नगर पालिका कुरूद में विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद मंगल भवन (केनाल रोड) का लोकार्पण, अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण, नगर पालिका भवन का भूमिपूजन, खेल मैदान विस्तार, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का लोकार्पण-भूमिपूजन तथा विभिन्न सड़कों, नालियों, तालाब सौंदर्यीकरण एवं इंडोर स्टेडियम निर्माण जैसे कार्य शामिल रहेंगे। बैठक में अध्यक्ष की विशेष पहल पर केनाल रोड स्थित मांगलिक भवन का नामकरण स्वामी विवेकानंद मंगल भवन करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

वहीं पुराने बस स्टैंड के पास जनपद कॉम्पलेक्स को मिनीमाता व्यावसायिक परिसर के नाम से नामकरण एवं लोकार्पण करने का निर्णय भी लिया गया। नगर को व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के लिए केनाल रोड को प्रथम चरण में आदर्श रोड (वर्किंग ट्रेड रोड) के रूप में विकसित करने तथा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन रोड से दाऊ गंगा प्रसाद मार्ग तक आदर्श सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। द्वितीय चरण में बस स्टैंड से कारगिल चौक और बायपास वीर नारायण चौक तक आदर्श रोड निर्माण की योजना भी तय की गई। इसके अलावा गौठान परिसर में गौशाला संचालन, शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण, अतिक्रमण रोकने, मुक्तिधाम एवं सार्वजनिक स्थलों के सुंदरीकरण, गार्डनों के कायाकल्प जैसे निर्णय भी लिए गए।

बैठक में सभापति, पार्षद, सलाहकार समिति सदस्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि कुरुद को सुंदर, सुव्यवस्थित और विकासशील नगर बनाने के लिए नगर पालिका पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story