बलरामपुर : राजस्व और खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अनियमितता पाए जाने पर गिट्टी क्रशर सील

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : राजस्व और खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अनियमितता पाए जाने पर गिट्टी क्रशर सील


बलरामपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को विकासखंड राजपुर के ग्राम भेस्की में संचालित मां महामाया क्रशर को अनियमितता पाए जाने पर सील कर दिया गया है।

राजपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि क्रशर संचालनकर्ता द्वारा क्रशर संचालन में अनियमितता बरती जा रही थी। गिट्टी क्रशर खदान को निर्धारित मापदंड के अनुरूप ना पाते हुए संयुक्त टीम के द्वारा राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भेस्की में संचालित मा महामाया गिट्टी क्रशर के द्वारा क्रशर संचालन में अनियमितता बरतने पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story