कोरबा : कटघोरा एसडीएम ने अवैध रेत उत्खनन पर की बड़ी कार्रवाई , एक ट्रैक्टर जब्त

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कटघोरा एसडीएम ने अवैध रेत उत्खनन पर की बड़ी कार्रवाई , एक ट्रैक्टर जब्त


कोरबा, 18 जनवरी(हि. स.)। एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना द्वारा आज रविवार काे जुराली घाट क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की कार्रवाई के दौरान 6–7 ट्रैक्टरों को मौके पर रेत उत्खनन करते देखा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम द्वारा तत्काल राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

संयुक्त टीम के पहुंचते ही अधिकांश ट्रैक्टर चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगे। इसके बावजूद एसडीएम खन्ना स्वयं नदी पार कर दूसरे छोर में उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर तक पहुंचे और उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। उक्त वाहन ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 बी यू 6784 मौके पर 1 ट्रिप रेत छोड़कर भाग गया, जिसे जब्त कर थाना कटघोरा के सुपुर्द किया गया।

वाहन पर अंकित 'श्री कृष्णा ट्रैक्टर' से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर भरत प्रजापति के स्वामित्व का है। इसके अतिरिक्त, अन्य ट्रैक्टर चालक भी भागने की कोशिश में अपने मोबाइल फोन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इन मोबाइल फोन के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।

एसडीएम ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि संबंधित सभी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध रेत उत्खनन पर प्रभावी रोक लग सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story