बलौदाबाजार में महुआ सहित भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त
बलौदाबाजार, 12 नवंबर (हि.स.)। आबकारी विभाग ने पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम खैरी में रविवार को नाला के किनारे 95 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा लगभग 24 सौ किलो महुआ लाहन को बरामद किया है। इसकी बाजार कीमत एक लाख 53 हजार 500 रुपये है। अज्ञात आरोपित के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मनराखन नेताम, जैलेश सिंह एवं आबकारी प्रधान आरक्षक मदन लाल ध्रुव, सूर्यकांत वर्मा, मिर्जा जफर बेग नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव,शीतल यादव, तामेश्वर ध्रुव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।