आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की पांचवी किस्त
रायपुर , 1 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त आज सोमवार एक जुलाई को जारी होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि महतारी वंदन की राशि 1 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि आज योजना की पांचवीं किस्त की राशि 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू की गई है। मार्च महीने में पहली बार महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किये गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।