जगदलपुर : माहरा समाज ने करवाया छह सदस्यीय परिवार का मूल धर्म में घर वापसी
जगदलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। माहरा समाज के संगठन द्वारा ग्राम पंचायत बिलोदी निवासी राजाराम बघेल, बसंती बघेल, सुचेता बघेल, शशि बघेल, सोहम बघेल का धर्मांतरित परिवार का मूल धर्म हिंदू धर्म मे उनके स्वेच्छानुसार विधि विधान से नाईक पाईक एवंं समस्त बुजुर्ग ग्रामीणों के द्वारा आज मंगलवार को घर वापसी कराया गया। विहिप जिला उपाध्यक्ष व माहरा समाज के पदाधिकारी प्रेम चालकी ने बताया कि, लगातार हमारा संगठन घर वापसी कार्यक्रम कर रहा है, और आगे भी युद्ध स्तर पर जारी रहेगा और बस्तर मे अवैध धर्मांतरण शब्द को मिटा देंगे।
इस दौरान नाईक - दब्लु, मदन, पाईक-रामसिंग, दिनेश, कुमार, सोमारू, धनुजर्य, ईश्वर कश्यप,धरमी राम, रामदास, प्रकाश ,नाणेस ,उमरू,लक्ष्मण,रणदेव व विश्व हिंदू परिषद से जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,बजरंग दल नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली,थानु सेठिया मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।