जगदलपुर-माहरा जाति छग. की अनुसूचित जातियों की सूची में होगी शामिल

WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर, 06 फरवरी(हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सांसद दीपक बैज को लिखे पत्र में बताया है माहरा जाति छग. की अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल होगा ।

महरा माहरा समुदाय को छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जातियों की सूची में महार, मेहरा, मेहर की पर्यायवाची के रूप में शामिल करने की अनुशंसा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार प्रस्ताव का भारत के महा रजिस्ट्रार एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के परामर्श से परीक्षण किया गया। जिन्होंने प्रस्ताव पर सहमति जताई है। अब उक्त प्रस्ताव को भारत के संविधान के अनुच्छेद 341 (2) के तहत संसद के समक्ष विचारार्थ और पारित करने के लिए एक विधेयक के रूप में प्रस्तुत करने हेतु यथा समय प्रसंस्कृत किया जाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story