महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू ने प्रदेश के कई शहरों में दी दबिश
रायपुर, 9 मई (हि.स.)।महादेव सट्टा मामले मेंआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के शहरों में छापा मारा है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खबरों के अनुसार ईओडब्ल्यू की रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर, राजनांदगांव में छापे की कार्रवाई चल रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।
दुर्ग में सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स दुकानों पर ततः उनके संचालकों के निवास पर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है।
ईओडब्ल्यू की टीम ने कांकेर-चारामा स्थित पुलिस हवलदार विजय पांडे के घर में भी सुबह -सुबह दबिश दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।