जगदलपुर : प्रोजेक्ट अमृत के तहत महादेव घाट की सफाई अभियान 25 फरवरी को
जगदलपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय में प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का आयोजन महादेव घाट में सफाई अभियान किया जाना है। 25 फरवरी को सुबह 08 बजे से 10 बजे तक 02 घण्टे की स्वच्छता सेवा करेंगे, इसमें भाग लेने वाले सेवादार और संगत मौजूद रहेंगे। मनीष मूलचंदानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बाबा हरदेव सिंग महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी फाउंडेशन के द्वारा सतगुरु माता के आशीर्वाद से 25 फरवरी को प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन सफाई अभियान का आयोजन पूरे देश में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत जल के विभिन्न स्रोत जैसे नदी, तालाब इत्यादि की सेवादल एवं साध संगत द्वारा सफाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।