जांजगीर: मड़वा विद्युत संयंत्र ने 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: मड़वा विद्युत संयंत्र ने 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड
































वित्तीय वर्ष 2023-24 में मड़वा विद्युत संयंत्र की दोनों इकाइयों का शानदार प्रदर्शन, विशिष्ट तेल खपत में लगभग 17.5 करोड़ की हुई बचत

कोरबा/ जांजगीर, 07 जून (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा, कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.11 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 7388.541 मिलियन यूनिट सर्वाधिक वार्षिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया है। इससे पहले विद्युत संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 73.26 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 6417.3 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बनाया था।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 500-500 मेगावाॅट की दो आधुनिक विद्युत इकाइयां संचालित हैं। एबीवीटीपीएस के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत संयंत्र की इकाई क्रमांक-दो ने माह मार्च में 351.756 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर मासिक विद्युत उत्पादन के रिकार्ड को तोड़ा है। इससे पहले माह सितंबर 2018 में 337.355 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बना था।

इसके अलावा विद्युत इकाई क्रमांक-एक ने 29 नवंबर 2023 को 178 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन कर लंबी अवधि तक निर्बाध संचालन का रिकार्ड भी बनाया है। विद्युत संयंत्र ने फरवरी 2024 तक डेविएशन सेटलमेंट मेकेनिज्म (डीएसएम.) से 51.627 करोड़ की बचत की है। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक ने विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए मड़वा की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आह्वान भी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story