जगदलपुर : अग्नि सुरक्षा जागरुकता रैली निकालकर बचाव हेतु किया जागरूक
जगदलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। नगर सेना मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर की अनुमति से नगर सेना, एसडीआरएफ एवं फायर ब्रिगेड के जवानों ने आज रविवार को प्रात: 10 बजे से 01 बजे तक लालबाग मैदान से अग्नि सुरक्षा जागरुकता रैली निकालकर जिले के आम नागरिक स्कूल कॉलेज अस्पताल दुकानदार एवं वाहनों, कर्मचारियों को अग्नि से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही अपने साथी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली अंत में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष मतदान हेतु जवानों को शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में जिले के नगर सेना, एसडीआरएफ एवं फायर ब्रिगेड के 160 जवान शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।