धमतरी : गांवों में हो रहे मड़ई-मेला, ग्रामीणों का दिख रहा उत्साह
धमतरी,24 नवंबर (हि.स.)। दीपावली पर्व के बाद शहर-अंचल में मड़ई-मेला का दौर शुरू हो चुका है। एक ही दिन में एक साथ कई गांवों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। गोकुलपुर स्थित मां अंगारमोती मंदिर, ग्राम पुरैना, हटकेशर और दुगली में मड़ई एक ही दिन हुआ। ऐसे में मड़ई-मेला को लेकर लोगों में इन दिनों काफी उत्साह है। मड़ई मेला में पहुंचे लोग खुशियां बांट रहे हैं।
धमतरी जिले में सालों से परंपरा चली आ रही है कि दीवाली पर्व मनाने के बाद पड़ने वाले प्रथम शुक्रवार को गंगरेल मड़ई होता है, इसके बाद अन्य गांवों में मड़ई-मेला का दौर शुरू हो जाता है। इस साल 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान के ही दिन गंगरेल मड़ई हुआ, जिसमें शामिल होने धमतरी, बालोद, कांकेर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग हजारों की संख्या में पहुंचे हुए थे। यहां मड़ई-मेला आयोजित होने के बाद अब जिले के कई गांवों में धान फसल की कटाई-मिंजाई होने के साथ मड़ई मेला का आयोजन शुरू हो चुका है। 24 नवंबर को धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित मां अंगारमोती मंदिर परिसर में मड़ई मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कई जगहों से देवी-देवता शामिल हुए। शाम को यहां मेला का आयोजन हुआ। इसका लुत्फ उठाने शहर के विभिन्न जगहों से लोग पहुंचे हुए थे। मड़ई में लोगों की भीड़ देर शाम तक रहा। इसी तरह शहर के ही हटकेशर वार्ड में भी मड़ई हुआ, जिसमें शहर एवं ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। साथ ही ग्राम पुरैना व दुगली में भी मड़ई-मेला का आयोजन हुआ। इस तरह जिलेभर में अब मड़ई-मेला का दौर शुरू होने के साथ लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। शहर व गांवों में आयोजित मड़ई मेला में लोग होटल, खिलौना, फैंसी दुकान समेत कई तरह के व्यवसाय करने पहुंचते हैं, जहां एक ही दिन में जमकर बिक्री होती है। ऐसे में इस तरह के व्यवसाय से जुड़े ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है। लोग एक-दूसरे के गांवों के मड़ई-मेला में पहुंच रहे हैं, इससे लोगाें के बीच भाई चारे की भावना बढ़ रही है। वहीं मड़ई के अवसर पर गांव के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।