धमतरी : मड़ई मेले में युवक पर जानलेवा हमला, चार दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं, समाज में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : मड़ई मेले में युवक पर जानलेवा हमला, चार दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं, समाज में आक्रोश


धमतरी , 24 दिसंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के कुरुद विकासखंड के ग्राम डाही में आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान एक युवक पर हुए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। घटना 20 दिसंबर 2025, शनिवार की रात की बताई जा रही है। हमले में रामानंद ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज वर्तमान में जिला चिकित्सालय धमतरी के आईसीयू में जारी है। बुधवार को समाजजनों ने थाना में विरोध दर्ज कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला परिसर में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने रामानंद ध्रुव के साथ गाली-गलौज शुरू की। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने संगठित होकर उसे घेर लिया और लोहे की राड, मुक्कों तथा चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे युवक तुषार सेन के साथ भी मारपीट की गई और उस पर भी चाकू से हमला किया गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय युवकों ने घायल रामानंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि घटना को चार दिन बीत जाने के बावजूद संबंधित थाना द्वारा अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही घायल युवक का बयान लिया गया है। पीड़ित के पिता ने पुलिस अधीक्षक धमतरी को लिखित आवेदन सौंपकर तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। थाना प्रभारी कुरूद चंद्रकांत साहू ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी रेफर किया गया है और मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इधर सर्व आदिवासी समाज और गोंड समाज के पदाधिकारियों ने कुरूद थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट सहित कड़ी धाराएं लगाने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने कहा है। प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तो समाज द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story