हरदिहा साहू समाज की प्रत्याशी नहीं लुकेश्वरी
समाज ने किया महिला प्रकोष्ठ के संरक्षक पद से निष्कासित
अपनी इच्छानुसार किसी को भी वोट दे सकते हैं समाजजन
धमतरी,4 नवंबर (हि.स.)। धमतरी जिला हरदिहा साहू ने महिला प्रकोष्ठ के सरंक्षक के पद से सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड धमतरी की कांग्रेस से निष्कासित पार्षद एवं धमतरी विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी को हटा दिया। उन्हें हरदिहा साहू समाज का समर्थित प्रत्याशी न होने की जानकारी देते हुए समाज के लोगों से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है।
मीडिया से चर्चा करते हुए हरदिहा साहू समाज के जिलाध्यक्ष शीत कुमार साहू ने बताया कि सुनने में आ रहा है कि लुकेश्वरी साहू स्वयं को हरदिहा साहू समाज का समर्थित प्रत्याशी बताकर वोट मांग रही हैं। उन्होंले स्पष्ट किया कि समाज द्वारा लुकेश्वरी साहू को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था, तब समाज ने उनसे नामांकन वापस लेने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। वह समाज की ओर से प्रत्याशी नहीं है, वह स्वतंत्र उम्मीदवार है। समाज की अवहेलना करने पर लुकेश्वरी साहू को महिला प्रकोष्ठ के संरक्षक पद से निष्कासित कर दिया गया है। इस अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहू, सहसचिव लक्ष्मीनारायण साहू, अंकेक्षक गिरधरलाल साहू उपस्थित थे।
कांग्रेस- भाजपा से नाराजगी हुईं दूर
हरदिहा साहू समाज के धमतरी जिलाध्यक्ष शीत कुमार साहू ने बताया कि भाजपा से प्रभारी राजीव पांडे, संगठन मंत्री पवन साय से समाज के लोगों चर्चा हुई। इसके बाद सब कुछ साफ हो गया है। इसी तरह कांग्रेस से जिलाध्यक्ष शरद लोहाना एवं धमतरी के महापौर विजय देवांगन से भी चर्चा हुई। कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। प्रदेश में समाज से किसी को भी टिकट ने देने से पूर्व में समाज दोनों पार्टियों से नाराज था। अब दोनों पार्टियों से नाराजगी खत्म हो गई है। जिलाध्यक्ष साहू ने कहा कि हरदिहा साहू समाज के लोग स्वतंत्र हैं। समाजज जिसे चाहे अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।