आरटीई के आवेदनों की जांच के बाद निकाली जाएगी लाटरी

आरटीई के आवेदनों की जांच के बाद निकाली जाएगी लाटरी
WhatsApp Channel Join Now
आरटीई के आवेदनों की जांच के बाद निकाली जाएगी लाटरी


3800 आवेदन हुए जमा, जांच में कई हो जाएगे अपात्र

धमतरी, 27 अप्रैल (हि.स.)। आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों का महंगे निजी स्कूलों में पढ़ने का सपना पूरा होगा। जिले के निजी स्कूलों में कुल सीट के 25 प्रतिशत के लिहाज से 1057 सीट आरक्षित की गई है। इनमें प्रवेश के लिए एक मार्च से 15 अप्रैल तक आवेदन मंगाया गया था जिसमें करीब 3800 से अधिक आवेदन जमा हुआ है। 18 अप्रैल से आवदेनों की जांच का काम शुरु हो गया है। जो 15 मई तक चलेगा पश्चात लाटरी से चयन कर गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क प्रवेश दिलाया जाएगा। प्रथम चरण के पश्चात एक जुलाई से दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी। अधिकांश पालकों ने शहर के प्रमुख स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। कुछ-कुछ स्कूलों में स्थिति यह है कि 10 सीट के लिए 300 से 400 आवेदन जमा हुए तथा कुछ स्कूलों के लिए गिनती के आवेदन आए है। प्रमुख स्कूलों को छोड़की अन्य स्कूलों में सीटें खाली रह सकती हैं। इधर प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों समेत हार्डकापी नोडल केन्द्रों में जमा करना अनिवार्य था। जिन पालकों ने हार्डकापी जमा नहीं किया है उनका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा। पिछले साल धमतरी जिले में 1126 सीटों के लिए 3687 आवेदन मिले थे जिनमें 1376 आवेदन अपूर्ण होने के कारण अपात्र किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story