गणेश पंडालों में विराजे भगवान श्री गणेश, जुट रही भीड़
धमतरी , 11 सितंबर (हि.स.)। देवों में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश का 11 दिवसीय महोत्सव सात सितंबर से शुरू हो गया है। धर्म की नगरी धमतरी में गणेशोत्सव का अपना एक अलग ही क्रेज है। यहां कई जगह पर नयनाभिराम झांकिया सजाई गई हैं। गणेश पंडालों में श्रध्दालुओं की भीड़ जुट रही है।
शहर के मठ मंदिर के बाजू में हर साल की तरह इस साल की झांकी भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। इस साल श्री राम दरबार की झांकी अग्रवाल परिवार के सदस्यों द्वारा बनाई गई हैं। प्रतिवर्ष गणेश पक्ष में अलग - अलग थीम पर झांकी बनाई जाती हैं। श्री राम दरबार झांकी रामप्रकाश अग्रवाल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल और राम किशन अग्रवाल द्वारा बनवाई गई हैं।
रामप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि स्व.भीखम चंद अग्रवाल (भीखू सेठ) के द्वारा गणेश पक्ष में झांकी की शुरूवात की गई थी। इसके बाद इनके पुत्र स्व.गणेश प्रसाद अग्रवाल द्वारा झांकी तैयार की जाती थी। अब हम लोग कर रहे हैं। लगभग 90 - 95 वर्षों से हमारे परिवार द्वारा झांकी बनाते आ रहे हैं।
धर्म की नगरी धमतरी में आमापारा के बनिया तालाब का गणेशोत्सव सबसे अलग और हटकर रहती है। सत्यम गणेशोत्सव समिति के कार्यकर्ता शैलेन्द्र नाग, पिन्टू ध्रुव, पप्पू पटेल, मुनू यादव, विकास साहू, जीवेश साहू, भावेश सिन्हा ने बताया कि इस साल नगर की आराध्य देवी मां बिलाई माता दाई मंदिर का स्वरूप बनाया गया है, जिसमें अयोध्या के श्रीराम के स्वरूप में गणेशजी विराजित हैं। 17 वें वर्ष के इस उत्सव को यादगार बनाने के आकर्षक सजावट की गई है। बनिया तालाब के अंदर करीब 100 फीट का रास्ता बनाया गया है, इस रास्ते से ही श्रध्दालु भगवान के दर्शन के लिए जा रहे हैं। तालाब के रास्ते जाते हुए लोग रोमांचित हो जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।