विधि विधान से हुआ भगवान जगन्नाथ का स्नान

विधि विधान से हुआ भगवान जगन्नाथ का स्नान
WhatsApp Channel Join Now
विधि विधान से हुआ भगवान जगन्नाथ का स्नान


धमतरी 29 जून (हि. स.) । रथ यात्रा निकालने के पूर्व जगदीश मंदिर में पारंपरिक रस्मों की शुरुआत हो गई है। इसके तहत आज शनिवार को जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा को मंत्रोच्चारण के साथ स्नान कराया गया। स्नान के बाद भगवान को श्वेत वस्त्र पहनाया गया। फूल व अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।

आज मठ मंदिर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में देवी देवताओं के स्नान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंदिर में देव स्नान को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। सुबह 11 बजे जगन्नाथ मंदिर में भगवान को देव स्नान कराया गया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा की प्रतिमा को गर्भगृह से बाहर निकालकर मंदिर परिसर में रखा गया। पंडित बालकृष्ण शर्मा की अगुवाई में पूजा अर्चना की गई। मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक स्नान कराकर पूजा पाठ व आरती हुई

इस मौके पर जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण गांधी, मोहन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दिलीप सोनी, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, दयाराम अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार / रोशन / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story