मौसी के घर से लौटे भगवान जगन्नाथ, रास्ते भर रथ को खींचने श्रध्दालुओं में लगी रही होड़

WhatsApp Channel Join Now
मौसी के घर से लौटे भगवान जगन्नाथ, रास्ते भर रथ को खींचने श्रध्दालुओं में लगी रही होड़


धमतरी, 19 जुलाई (हि.स.)।तेरह दिनों तक मौसी के घर विश्राम के बाद शुक्रवार 19 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा वापस घर मठ मंदिर लौटे। मठमंदिर में विधि विधान से तीनों देवी -देवताओं की पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गई।

भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा रथ में सवार होकर निकले। तीनों देवी- देवताओं की रथयात्रा विंध्यवासिनी वार्ड स्थित गौशाला (जनकपुर ) से प्रारंभ होकर गणेश चौक, सदर मार्ग होते हुए मंदिर पहुंची। रास्तेभर श्रद्धालुओं द्वारा रथ खींचा गया। रास्ते भर दर्शनार्थियों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा गया। रथयात्रा वापसी के दौरान भी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए। इसके लिए अलग-अलग पाइंट में पुलिस के जवान तैनात रहे। मंदिर पहुंचने के बाद मंंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए श्रध्दालुओं की भीड़ मंदिर में लगी रही। मालूम हो कि सात जुलाई को मठ मंदिर से गौशाला (जनकपुर ) के लिए रथयात्रा निकली थी।

इस अवसर पर श्री जगदीश मंदिर, श्री राष्ट्रीय गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ट्रस्टीगण, आमंत्रित सदस्य समाजसेवी एससी बाहेती, निर्मल बरडिया, राष्ट्र गौशाला ट्रस्ट के सहसचिव प्रीतेश गांधी, रामकिशन अग्रवाल, हर्षद मेहता, लख्खु भाई भानुशाली,रितेश लोढा, हेतल संघवी, मदन मोहन खंडेलवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, महेन्द्र चोपड़ा, नवलकिशोर अग्रवाल, सुनील जैन, विपिन पटेल, पंकज महावर, ओमप्रकाश महावर, विजय महावर, जिगनेश ठक्कर, राजेंद्र शर्मा पार्षद , संजय अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अंशुल महावर, प्रजय महावर, सुनील सोनी, गोलू ठाकुर, कुलेश सोनी, सरिता यादव, पिंटू यादव, केवल साहू, दुष्यंत भाई, योगेश गांधी , हरि कटारिया, लोचन भाई ,मनहर गांधी, तरुण अंबानी, पीयूष राठौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story