लोकसभा चुनाव, 1750 जवानों की लगाई गई ड्यूटी

लोकसभा चुनाव, 1750 जवानों की लगाई गई ड्यूटी
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव, 1750 जवानों की लगाई गई ड्यूटी


धमतरी, 25 अप्रैल् (हि.स.)। मतदान दलों के साथ सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान रवाना किये गये। जिले में पुलिस विभाग सहित नगर सेना, वन विभाग, कोटवारों की कुल 1750 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 753 बूथ भी शामिल है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। 17 संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष बल तैनात किया गया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्चिग की जा रही है।

315 वाहनों को किया गया अधिग्रहित, सभी में लगा जीपीएस

मतदान दलों के लिए वाहनों की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को दी गई थी। तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग रूट चार्ट बनाया गया है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना ध्रुव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में तीनों विधानसभा के लिए 315 गाड़ियां लगाई हैं। सभी में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जिसकी आनलाईन ट्रेकिंग शुरू हो गई है। 191 रूट के साथ 79 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी मतदान दलों को वाहनों में रवाना कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

Share this story