लोकसभा चुनाव पर्व में जिले का हर वर्ग ले रहा बढ़-चढ़कर हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव पर्व में जिले का हर वर्ग ले रहा बढ़-चढ़कर हिस्सा


कार्यों के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान करने किया जा रहा प्रेरित

धमतरी, 22 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चुनाव पर्व में जिले का हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वे अपने रोजमर्रा के कार्यों के साथ ही मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा आकर्षक नारा-स्लोगन को दर्शाते चौक-चौराहों में होर्डिंग के माध्यम से मतदाताओं जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं ने गांवों की गलियों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली स्वीप गतिविधियों के तहत अनंतदीप महिला क्लस्टर भरदा की महिलाओं ने गांव की गलियों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने सशक्त लोकतंत्र में मत का महत्व बताते हुए युवा, बुजुर्ग मतदाताओं को चलो कदम आगे बढ़ाएं, शत-प्रतिशत मतदान से सशक्त लोकतंत्र बनायें का नारा लगाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। मनरेगा मजदूरों ने की मतदान की अपील जिले के वनांचल ग्राम मटियाबाहरा, बिलभदर सहित डोड़की एवं अन्य स्थानों में मनरेगा मजदूरों ने स्वीप गतिविधि के तहत अपने-अपने कार्यस्थल पर मतदान की शपथ ली। शपथ में उन्होंने हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी, अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए और अपना वोट जरूर दीजिए तथा चुनाव का पर्व देश का गर्व है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने गांवों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली ग्राम सोरम, सेहराडबरी, कोलियारी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने-अपने केन्द्रों में पोषण चौपाल में पहुंची महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही अन्य ग्रामीणों के साथ गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। चौक-चौराहों के होर्डिंग्स कर रहे मतदाताओं को आकर्षित जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में होर्डिंग लगाकर मतदाताओं को आकर्षक नारे और स्लोगन के जरिए जागरूक किया जा रहा है। धमतरी शहर के दानीटोला में लगे होर्डिंग में जहां जिला धमतरी, वोट सर्वाेपरी दर्शाया गया है, वहीं अछोटा रोड में लगे होर्डिंग में देश के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि लोकतंत्र की असली शक्ति आपका मत है, इसलिए इसके प्रति जागरूक बनें और अपने मत का उपयोग करें और लोकतंत्र की असली तस्वीर, ऊंगली पर नीली लकीर संबंधी नारे-स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story