लोहारीडीह हिंसा मामले में महिला आयोग पूछताछ करेगा

WhatsApp Channel Join Now
लोहारीडीह हिंसा मामले में महिला आयोग पूछताछ करेगा


लोहारीडीह हिंसा मामले में महिला आयोग पूछताछ करेगा


रायपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में लोहारीडीह हिंसा मामले में दुर्ग जेल में बंद आरोपितों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में महिला आयोग पूछताछ करेगी। इस मामले में आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को आज शुक्रवार पत्र लिखा है।

पत्र में महिला आयोग ने लिखा है कि जेल में बंद आरोपितों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक कल यानी शनिवार को जेल जाकर कवर्धा की महिलाओं से मुलाकात करेंगी।

सोशल मीडिया में जेल में बंद लोहारीडीह हिंसा के कैदियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story