लोहारीडीह मामले काे लेकर कांग्रेस का आज कवर्धा में  प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
लोहारीडीह मामले काे लेकर कांग्रेस का आज कवर्धा में  प्रदर्शन


कवर्धा / रायपुर 20 अक्टूबर (हि.स.)। पिछले महीने 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारडीह में हुए कचरू साहू की हत्या को लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर आज (साेमवार) कांग्रेस कवर्धा बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है बीते 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी। गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपितों ने पथराव किया। इस दौरान एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story