धमतरी : बिना निकाले बैंक से निकला ऋण, किसान परेशान

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : बिना निकाले बैंक से निकला ऋण, किसान परेशान


धमतरी, 11 जून (हि.स.)। तेलीनसत्ती के किसान खम्हन सिंह साहू ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाते हुए बताया है कि, कृषि ऋण लिए बिना इनके नाम से बैंक द्वारा 41000 रुपये कृषि ऋण लेना बताया जा रहा है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान है। जिस जमीन पर इनका ऋण लेना बता रहे हैं, वह जमीन 2017 में खरीदे है। जिस पर 2015 से कृषि ऋण लेना बताया जा रहा है।

किसान खम्हन सिंह साहू ने बताया कि, 29 मई को कृषि ऋण लेने के लिए जब वह लिमतरा बैंक गया, तो इसकी जानकारी उन्हें मिली। खसरा नंबर 621/1 में नौ सितंबर 2015 को कृषि ऋण लिया गया है। इसको लेकर बैंक की ओर से अभी तक कोई नोटिस नहीं आया है। इन्होंने बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों पर मिलीभगत कर इनके नाम से ऋण निकालने का आरोप लगाया है। किसान ने शासन-प्रशासन से इस मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story