शराब घोटाला मामले में आरोपित त्रिलोक सिंह ढिल्लन को भेजा गया जेल

रायपुर, 25 मई (हि.स.)।शराब घोटाला मामले में ईडी की रिमांड में रहे कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गुरुवार को न्यायाधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में पेश किया गया।जहां एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रायपुर की सेंट्रल जेल भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया।यहां कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित बंद हैं।
ईडी की ओर से अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।ढिल्लन ने करोड़ों रुपए के लोन लिए,यह सभी लोन अनसिक्योर्ड लोन थे। यानी किसी बैंक से यह पैसा उनके खातों में नहीं आया,किसी दोस्त और परिचितों ने भेजे। एजेंसी इस बात की छानबीन कर रही है कि, ऐसे कौन से दोस्त थे जिन्होंने करोड़ों रुपए का लोन दे दिया। वह पैसा कहां से आया और कहां गया इसकी जांच की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाला मामले के कथित मास्टरमाइंड अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, त्रिलोक ढिल्लों और नितेश पुरोहित जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।