शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में प्रमुख आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

WhatsApp Channel Join Now
शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में प्रमुख आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया


रायपुर, 14 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में आरोपितों अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को ईडी ने बुधवार को विशेष अदालत में आज पेश किया ।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार कर रायपुर लाने के बाद कोर्ट में पेश किया। दो हजार करोड़ के क़रीब हुए शराब घोटाले में दोनों मुख्य आरोपित हैं। नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड आज बुधवार को समाप्त हो गई ।

ईडी ने अदालत को सूचित किया कि पूछताछ के दौरान नकली शराब घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टूटेजा को इस पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इन्हें फिर से न्यायिक रिमांड पर भेजने का फैसला लिया है।

रिमांड के दौरान पूछताछ में ईडी को नकली शराब घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है। दो दिन पहले ईडी ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि अनवर ढेबर का पावर आबकारी मंत्री से कम नहीं था। शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया था। इसी बीच हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर को जेल से बाहर आते ही 18 जून की रात यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद 19 जून को अपने साथ ले गई थी। वहीं, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ लेकर गई थी। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद थे। इसके बाद ईडी ने दोनों को रिमांड में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story