गुजरात के सरदार सरोवर की तरह गंगरेल बांध में भी तिरंगा लाइटिंग
धमतरी, 16 अगस्त (हि.स.)। गुजरात के सरदार सरोवर बांध की तरह धमतरी के गंगरेल बांध को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए जल संसाधन विभाग ने तिरंगा लाइटिंग से आकर्षक सजाया गया था, जो हर वर्ग को आकर्षित किया। बांध के पांच-पांच गेटों में केसरिया व हरा रंग तथा चार गेटों में सफेद रंग लगा हुआ था, जो तिरंगा झंडा के सामान ही लग रहा था। लाइटिंग की परछाई से गेटों के नीचे का पानी भी इन रंगों में तब्दील हो गया था। लोग इसे देखने भी पहुंच रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस के दिन यह तस्वीर जमकर वायरल हुई। कई लोगों ने इसे अपने वाट्सएप के डीपी पर भी लगाए।
जल संसाधन विभाग रायपुर के अधिकारी पीके पाल ने बताया कि, धमतरी के गंगरेल बांध को जल्द ही आकर्षक बनाया जाएगा। सालभर के भीतर यहां कई कंपनियों के साथ बोटिंग के लिए अनुबंध किया जाएगा, ताकि सस्ते दरों में सैलानियों को बाइक बोटिंग, क्रूजर समेत मनोरंजन के लिए कई सुविधा मिल सके। यहां पर्यटन की भरपूर संभावना है। देश के कई अन्य पयर्टन स्थलों की तरह गंगरेल बांध में सैलानियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने पूरी कोशिश की जाएगी। ताकि गंगरेल बांध भी आकर्षक हो सके और यहां व्यापार के लिए वातावरण भी बन सके। यहां पर्यटन की अपार संभावना है, क्योंकि गंगरेल बांध की खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश के सैलानी पहुंचते हैं। पूरे सालभर यहां सैलानी आते रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।