कुएं में कूदकर सात लोगों की जान बचाने वाले जयंत ध्रुव का हुआ सम्मान
धमतरी, 20 जनवरी (हि.स.)। जान की परवाह किए बिना दूसरों की जिंदगी बचाने वाले ग्राम बगदेही निवासी जयंत कुमार ध्रुव को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया। अदम्य साहस और मानवता की मिसाल पेश करने पर कलेक्टर ने शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि, जयंत ध्रुव का साहसिक कार्य समाज के लिए प्रेरणास्पद है। विपरीत परिस्थितियों में सूझबूझ और हिम्मत के साथ लिया गया उनका निर्णय सात लोगों की जान बचाने में कारगर सिद्ध हुआ। उन्होंने जयंत ध्रुव के उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना भी की।
उल्लेखनीय है कि रविवार को कुरूद विकासखंड के ग्राम बगदेही में ऑटो चालक की लापरवाही से बुजुर्गों और मासूम बच्चों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में गिर गया। हादसे के समय ऑटो में चालक सहित कुल सात लोग सवार थे, जिनमें तीन से चार वर्ष के छोटे बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। घटना होते ही मौके पर मौजूद सरपंच पति जयंत ध्रुव ने बिना एक पल गंवाए कुएं में छलांग लगा दी। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में डूब रहे मासूम बच्चों सहित सभी सातों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता, साहस और मानवीय संवेदना से एक बड़ा हादसा टल गया। जयंत ध्रुव का यह साहसिक कार्य पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गया है और आमजन के बीच उनकी सराहना की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

