कुछ कम ज्यादा बुद्धि वाले पहलगाम हमले को झीरम जैसा बता रहे : डॉ रमन सिंह
Apr 25, 2025, 17:44 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
रायपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले गुरुवार को भिलाई में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पहलगाम हमले को झीरम जैसा बताया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि झीरम मेरे कार्यकाल के दौरान 13 मई को हुआ था।
पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में हिंदुस्तान को तोडऩे, देश की एकता और अखंडता को खंडित करने के लिए निर्दोष 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देश में विभाजन करने के लिए पाकिस्तान ऐसा कर रहा है, कुछ कम ज्यादा बुद्धि वाले इसकी भी तुलना करने लगे हैं तो भगवान उनको बुद्धि दे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

