कोरबा: तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार
कोरबा, 26 नवम्बर (हि. स.)। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र केंदई में अब तक हाथियों के हमले से ग्रामीण परेशान व दहशत में था,फिर तेंदुए ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। जंगल से अचानक धमके तेंदुए ने गांव हड़मोर में एक ग्रामीण के घर बंधे बछड़े का शिकार कर जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया और भक्षण किया। बछड़े का सिर्फ पैर का टुकड़ा ही शेष छोड़ दिया था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी,केंदई अभिषेक दुबे के अनुसार बीती रात ग्राम पंचायत आमाटिकरा के ग्राम- हड़मोर निवासी जयपाल सिंह अपने आंगन में बछड़े को बांध रखा था। रात्रि पहर में तेंदुआ अचानक उसके आंगन में प्रवेश कर वहां बंधे बछड़े का शिकार करते हुए उसे घसीटते हुए जंगल ले गया और वहां भक्षण किया। बछड़े का सिर्फ पैर का शेष बचा है। बछड़े मालिक जयपाल द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग द्वारा निरीक्षण किये जाने के बाद प्रकरण बनाकर उचित कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।