सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद, सिंगपुर के ग्रामीणों में दहशत

WhatsApp Channel Join Now
सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद, सिंगपुर के ग्रामीणों में दहशत


धमतरी, 16 सितंबर (हि.स.)। कुरूद ब्लाॅक को छोड़ दें, तो जिले के धमतरी, मगरलोड और नगरी में तेंदुए का आतंक है। 15 सितंबर को एक तेंदुए मगरलोड ब्लाक के ग्राम सिंगपुर में शिकार की तलाश में एक घर में घुस गया। आंगन में छिपकर शिकार ढूंढ रहा था, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है।

मगरलोड ब्लाक के ग्राम सिंगपुर में एक तेंदुए के घुसने से ग्रामीणों में दहशत है। सीसीटीवी कैमरे में कैद तेंदुए रात में एक ग्रामीण के घर घुसा। आंगन पर बैठकर शिकार की तलाश में थे। धीरे-धीरे घर की ओर बढ़ा, लेकिन शिकार नहीं मिला तो भाग निकले। तेंदुए के इस पूरे हलचल कैमरे में कैद है। दूसरे दिन साेमवार काे जब तेंदुए का यह वीडियो वायरल हुआ, तो ग्रामीण दहशत में है। छोटे बच्चों को शाम होने से पहले ही घरों के भीतर ले जा रहे हैं, ताकि किसी तरह अनहोनी न हो। इधर तेंदुए घुसने की जानकारी जब वन विभाग को हुई, तो ग्राम सिंगपुर में मुनादी कराई गई। वहीं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस गांव पर नजर रखे हुए हैं। ग्रामीणों से लगातार तेंदुए से बचने सुरक्षा के इंतजाम करने कह रहे हैं। इधर धमतरी शहर से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम रूद्री में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा, तो यहां भी दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story