बच्ची का शिकार कर तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला

WhatsApp Channel Join Now
बच्ची का शिकार कर तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला


बच्ची का शिकार कर तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला


बच्ची का शिकार कर तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला


धमतरी, 31 अगस्त (हि.स.)। वनांचल के नगरी ब्लाक के ग्राम धौंराभांठा में आंगन में खेल रही तीन साल की बच्ची पर खूंखार तेंदुए ने हमला कर मार डाला। इस घटना को अंजाम देने के बाद खूंखार तेंदुए ने रात में सो रहे बुजुर्ग को खाट से खींचकर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गांव में वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस तैनात है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगरी ब्लाक के ग्राम धौराभाठा में 30 अगस्त को शाम घर के आंगन में खेल रही नेहा पर खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया। गले में गंभीर चोट आने से मौके पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जांचकर शव पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी पोस्टमार्टम कराने ले जा रहे थे, तभी 200 मीटर दूर खूंखार तेंदुए सड़क पर आ गया। वाहन को दौड़ाने के बाद भाग निकला। इस घटना से गांव में दहशत है। घटना के बाद ग्रामीण रात में समय से पहले सो गए।

बच्ची पर हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद खूंखार तेंदुआ रात में दूसरे को शिकार बनाने फिर उसी गांव में पहुंचा। रात 11 से 12 बजे घर में खाट पर सो रहे बुजुर्ग बुधराम कमार पर हमला कर दिया। मुंह में दबाकर बुजुर्ग को ले जाने प्रयास किया, लेकिन बुजुर्ग के चिल्लाने के बाद स्वजनों ने देखा तो सभी चिल्लाने लगे, तो तेंदुए ने बुजुर्ग को छोड़ भाग निकला। तेंदुए के हमले में बुधराम कमार के सिर में गंभीर चोंटे आई है। स्वजनों ने घायल का उपचार नगरी सिविल अस्पताल में कराया। घटना की खबर पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घायल से मिलने पहुंचे। खूंखार तेंदुए के लगातार एक ही गांव में ग्रामीणों पर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत है। घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारी गांवों में सक्रिय है। 30 अगस्त की रात करीब एक बजे वही खूंखार तेंदुए गांव से एक किलोमीटर दूर बसे ग्राम खुदुरपानी में लघुशंका के लिए निकले बीरेंद्र नेताम के सामने से उनके पालतू कुत्ते का शिकार कर जंगल की ओर ले गया। इस घटना से इस गांव में भी दहशत है। डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि बच्ची को मारने के बाद तेंदुए ने बुजुर्ग पर हमला किया है, इस घटना के बाद विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को सजग कर रहे हैं। तेंदुए पर निगरानी बनाए रखे हैं। शासन के निर्देशानुसार पीड़ितों को मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story