छग. विधान सभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया खर्च करने के मामले में रहीं सबसे आगे

छग. विधान सभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया खर्च करने के मामले में रहीं सबसे आगे
WhatsApp Channel Join Now
छग. विधान सभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया खर्च करने के मामले में रहीं सबसे आगे


रायपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 88 विधायकों का चुनावी खर्च का ब्यौरा मंगलवार को जारी किया है।खर्च करने के मामले में बालोद की कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया सबसे आगे रहीं।अनिला भेड़िया ने डौंडीलोहारा विधानसभा में चुनावी कैंपेन में 38 लाख 59 हजार 871 रुपये खर्च किए, जो तय की गई लिमिट का 96 फीसदी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हर विधानसभा में औसतन 27.11 लाख रुपये का खर्च किया गया है. तो तय की गई लिमिट का 68 फीसदी है।ज्ञात हो कि प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई थी।

डीआर की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा का 53 विधानसभा में औसत खर्च 28.48 लाख रुपये है।वहीं कांग्रेस का 34 विधानसभाओं में औसत खर्च 25.34 लाख रुपये हैं।

चुनाव में खर्च करने के मामले में दूसरे नंबर पर बेमेतरा के भाजपा विधायक दीपेश साहू रहे।जिन्होंने 37 लाख 97 हजार 895 रुपये खर्च किया।जो तय लिमिट का 95 फीसदी है। वहीं तीसरे नंबर पर बेमेतरा के भाजपा के नवागढ़ विधायक दयालदाल बघेल हैं।जिन्होंने 36 लाख 97 हजार 895 रुपये खर्च किए हैं।

कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपये खर्च किए हैं।जो तय लिमिट का 7 फीसदी है।दूसरे नंबर पर शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपये खर्च किए हैं।

चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने अपने चुनाव कैंपेन में सबसे कम खर्च किया है। रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपए खर्च किए हैं,जो तय लिमिट का 7 फीसदी है।दूसरे नंबर पर विधायक शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपये खर्च किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story