जगदलपुर : हाट-बाजारों-बसाहटों में एलईडी वैन व कला जत्था कर रहे योजनाओं का प्रचार-प्रसार

जगदलपुर : हाट-बाजारों-बसाहटों में एलईडी वैन व कला जत्था कर रहे योजनाओं का प्रचार-प्रसार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : हाट-बाजारों-बसाहटों में एलईडी वैन व कला जत्था कर रहे योजनाओं का प्रचार-प्रसार


जगदलपुर, 15 मार्च (हि.स.)। राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन तथा कला जत्था दलों के माध्यम से शासन की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हाट-बाजारों और प्रमुख बसाहटों में किया जा रहा है। इस दिशा में एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही कला जत्था दल द्वारा गीत, नाटक-प्रहसन के जरिए योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसे ग्रामीणजन उत्सुकता के साथ देखकर लाभान्वित हो रहे हैं।

जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एलईडी वैन एवं कला जत्था दल के माध्यम से धरमपुरा कॉलेज परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में योजनाओं से सम्बंधित लघु फिल्म प्रदर्शन किया गया। वहीं कला जत्था दल द्वारा योजनाओं पर केंद्रित प्रेरक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही जगदलपुर विकासखण्ड के पुसपाल, बस्तर ब्लॉक के भैंसगांव एवं सुलेंगा, तोकापाल ब्लॉक के कुरेंगा एवं कलेपाल, दरभा विकासखंड के छिंदबहार, चिंगपाल साप्ताहिक बाजार सहित बकावंड विकासखण्ड के राजनगर एवं जुनवानी में एलईडी वैन एवं कला जत्था दल के माध्यम से महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इत्यादि का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जनमन पत्रिका सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य वितरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story