कोरबा: 22 को पटाखा दुकान लगाने की अनुमति के लिए नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने जिलाधीश को लिखा पत्र

कोरबा: 22 को पटाखा दुकान लगाने की अनुमति के लिए नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने जिलाधीश को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: 22 को पटाखा दुकान लगाने की अनुमति के लिए नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने जिलाधीश को लिखा पत्र






कोरबा, 16 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने मंगलवार को कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया समेत मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर सोनहत के जिलाधीश को पत्र लिखा है। उन्होंने फुटकर पटाखा व्यवसायियों के लिए दुकान हेतु अनुमति एवं जगह उपलब्ध कराने का जिलाधीश से आग्रह किया है |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण होने जा रहा है, 550 वर्षों का सपना अब पूरा हुआ है। पूरे देशवासी इस क्षण को 22 जनवरी के दिन एक उत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। दीपावली वर्ष में एक बार आती है लेकिन यह दीपोत्सव 550 वर्षों के इंतजार के बाद आया है, पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा। सभी घरों, मोहल्ले एवं बस्तियों में दीपोत्सव एवं आतिशबाजी की जाएगी, रोशनी की जाएगी। इस दिन जनता को आतिशबाजी के लिए पटाखे आसानी से उपलब्ध हो सके इस हेतु यह जरूरी है कि नियमानुसार पटाखा दुकान मार्केट में उपलब्ध हों। जनभावना को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कुछ जगहों पर पटाखा विक्रय हेतु दुकान लगाने हेतु व्यवस्था करने की मांग को लेकर पत्राचार किया गया है | नेता प्रतिपक्ष हितानंद के इस आवेदन से जनता और व्यपारी वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story