बलौदाबाजार : जुआ- सट्टा व अवैध महुआ शराब निर्माण पर होगी सख्त कार्यवाही
बलौदाबाजार, 24 मई (हि.स.)। कलेक्टर के. एल. चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कानून एवं व्यवस्था सम्बन्धी बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन एवं पुलिस के समन्यव से अवैध एवं मिलावटी शराब की बिक्री, जुआ -सट्टा, अवैध महुआ शराब निर्माण, तेज ध्वनि से डीजे बजाना, माल वाहक वाहनो में लोगों के आवागमन, वाहन फिटनेस,सडक दुर्घटना पर नियंत्रण पर जोर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी अलर्ट मोड़ पर रहें। अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दें। राजस्व व पुलिस के अधिकारी स्व प्रेरणा से भी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मिलावटी शराब या स्प्रिट बिक्री बढ़ना चिंता की बात है। इसके सेवन से लोगों की मृत्यु होने की घटना भी सामने आती है जो गंभीर मामला है। स्प्रिट की बिक्री को रोकने के लिए राजस्व, आबकारी व पुलिस सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जुआ - सट्टा पर अंकुश लगाना जरूरी है।इससे शराब के अवैध बिक्री भी जुड़ा होता है। कलेक्टर ने मालवाहक वाहनों खासकर पिकअप के द्वारा लोगों को आवागमन कराने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही करने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि माल वाहक वाहनों में आवागमन को सख्ती से हतोत्साहित करें। लगातार जांच करें और ऐसे वाहनों पर कार्यवाही भी करें। इसके साथ ही बिना परमिट के चल रहे वाहनों एवं स्कूल बसों की भी जांच करें। स्कूल बसों के ड्राइवर के लाइसेंस भी चेक करें। उन्होंने डीजे की तेज आवाज से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए डीजे संचालकों की बैठक लेकर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाने पर प्रतिबंध का पूरी तरह से पालन कराने कहा। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने एवं ब्लैक स्पॉट के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आबादी एवं बसाहटों के आस -पास गतिसीमा बोर्ड लगवाने, ब्लैक स्पॉट पर यदि सड़क निर्माण में कोई कमी है तो संबंधित विभाग को जानकारी देने तथा सड़क किनारे के पेड़ों पर रेडियम पट्टी लगवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में स्थित धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा सम्बन्धी वस्तुस्थिति की जाजया लेने के लिए एसडीएम एवं एसडीओपी को संयुक्त रूप से साप्ताहिक भ्रमण करने कहा।
अवैध महुआ शराब निर्माण पर होगी सख्त कार्यवाही- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने जिले में अवैध महुआ शराब निर्माण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने पर जोर देते हुए एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं आबकारी अधिकारी को विशेष अभियान चलाने कहा। उन्होंने गांव के आस- पास के नदी व तालाबों की जांच कराने कहा। इसके साथ ही सट्टा को भी जिले में पूरी तरह से बंद कराने पर जोर दिया। उन्होंने रेत के अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग पर भी कार्यवाही करने उप संचालक खनिज प्रशासन को दिए। उन्होंने तेज आवाज में डीजे बजाने पर नियंत्रण लाने में डीजे संचालकों की बैठक लेने तथा तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने व समय सीमा का पालन करने का संकल्प पत्र लेने कहा।
बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।