भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरी तरह बिगड़ गई है कानून व्यवस्था : राजमन बेंजाम
लोकसभा समन्वयक राजमन बेंजाम ने ली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
दंतेवाड़ा, 03 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित राजीव भवन में कांग्रेस के बस्तर लोकसभा समन्वयक दंतेवाड़ा प्रभारी राजमन बेंजाम के उपस्थिती में बैठक का आज रविवार को आयोजन किया गया था। समन्वयक दंतेवाड़ा प्रभारी राजमन बेंजाम ने सभी 273 बूथों की जानकारी लेते हुए सभी बूथों में बूथ कमेटी को मजबूत करने और सभी कांग्रेस के नेताओं को बूथस्तर पर कार्य कर अपने अपने ब्लॉक में भाजपा सरकार के झूठी गारंटी को उजागर कर जनता के बिच पहुंचने का निर्देश दिया, साथ ही केंद्र में बैठे मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी बूथस्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। आये दिन एक घटना घटित हो रही है, जनता डरी हुई है, जनता को भरोसा दिलाना होगा की कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जनता के साथ है।
दंतेवाड़ा पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कहा कि आज पूरे देश का माहौल केंद्र की सरकार खराब कर के रखा है, तानाशाहा, हिटलर शाही का मिशाल बनी हुई है। आज पुरे देश में बेरोजगारी, एक बड़ा मुद्दा है, किसानों के साथ अत्याचार किसानों की हत्या देश का मुद्दा है। इडी. सीबीई जैसे संस्थाओ का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस इस बार मोदी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए लोकसभा चुनाव में उतरेगी और केंद्र में सरकार इंडिया गठबंधन कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता शहरी छेत्रो में अपने अपने बूथों को मजबूत बनाना है। बस्तर लोकसभा से फिर एक बार सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है। जिससे आने वाले चुनावों में हमारी पकड़ और भी मजबूत बने, जिससे पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पंचयतो मे हमारे सरपंच, जनपद, जिला पंचायत बनाएंगे और क्षेत्र के विकास मे सहयोग कर पाएंगे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, सदस्य सुलोचना कर्मा, सदस्य शंकर कुंजाम, पीएन. उडक़ूड़े, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विमल सलाम, महामंत्री प्रवीण राणा, आशिफ रजा,ब्लॉक अध्यक्ष रूपधर नाग , कमलोचन सेठिया, तपन दास, भास्कर राठौर, सोहन भवानी,जे पी मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष,पूजा साव पार्षद, एन. राजा,, जया कश्यप, मोती राम पोड़ियाम, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष इंदिरा शर्मा युवा कांग्रेसअध्यक्ष गणेश दुर्गा एनएसयूआई अध्यक्ष राकेश मंडावी एवं सभी कांग्रेस के सरपंच तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।