रायपुर : धान खरीद की अंतिम तिथि 4 फरवरी तक बढ़ाई गई
रायपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धान खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 4 फरवरी रविवार तक धान खरीद जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किसानों की दिक्कतों के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हुए रिकार्ड धान खरीदी के बावजूद धान खरीदी की अंतिम तिथि को 4 फरवरी रविवार तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अवकाश शनिवार एवम रविवार को भी धान खरीदी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।