कोरबा में खदान हादसा: ओवरबर्डन धंसने से मजदूर की मौत, दो घायल

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में खदान हादसा: ओवरबर्डन धंसने से मजदूर की मौत, दो घायल


कोरबा , 26 अक्टूबर (हि.स.)।एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में नाली निर्माण के दौरान शुक्रवार शाम ओवरबर्डन की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। हादसा 4 नंबर गेट के पास हुआ। त्रिवेणी कंपनी द्वारा किए जा रहे काम में पेटी ठेकेदार के तीन मजदूर विशाल नायक (26वर्ष ), करण और उनके साले काम कर रहे थे। मिट्टी-पत्थर गिरने से विशाल और करण मलबे में दब गए। विशाल की मौत हो गई जबकि करण और उनके साले घायल हैं।

प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा खदान के चार नंबर गेट के पास नाली निर्माण का काम त्रिवेणी कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। इसके लिए कंपनी ने पेटी ठेकेदार को सिविल वर्क का काम दिया था। शुक्रवार को शाम चार बजे अचानक नजदीक में ही स्थित ओबी से मिट्टी खिसकने लगी। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन मजदूर विशाल नायक, 26 वर्ष, उसका भाई करण व साला काम कर रहे थे। पत्थर गिरने की घटना देख तीनों भागने लगे, पर विशाल व उसका भाई मलबे में दब गए। वहीं विशाल का साला किसी तरह दौड़ लगाकर भाग निकला, पर वह भी पत्थर से चोट लगने की वजह से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस से घायलों को गेवरा के विभागीय नेहरू शताब्दी अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत विशाल को मृत घोषित कर दिया। करण को गहन उपचार के लिए अन्य अस्पताल रेफर कर दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव मर्च्यूरी में रखा दिया है। घायलों को उपचार के लिए अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसईसीएल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।इस हादसे के बाद खदान में काम रोक दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों को संवेदना प्रकट की है।पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story