जिले में मोबाइल कैम्प के माध्यम से श्रमिक पंजीयन शिविर
जगदलपुर, 25 जून (हि.स.)। राज्य शासन के द्वारा श्रम विभाग के अधीन निर्माण श्रमिकों तथा असंगठित कर्मकारों का अधिक से अधिक नियमित रूप से पंजीयन हेतु श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र और निर्माणाधीन भवन स्थल में मोबाईल कैम्प का आयोजन किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर विजय दयाराम के मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों के अंतर्गत पंजीयन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
पंजीयन शिविर के तहत बकावंड ब्लॉक मुख्यालय में 27 जून 2024,जगदलपुर विकासखण्ड के कलचा में 02 जुलाई एवं गरावंडकला में 04 जुलाई,दरभा ब्लॉक के चांदामेटा में 09 जुलाई एवं पखनार में 11 जुलाई,लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के सुलेंगा में 16 जुलाई एवं धर्माबेड़ा में 18 जुलाई,तोकापाल ब्लॉक के पलवा में 23 जुलाई एवं बड़ेआरापुर में 25 जुलाई,बस्तर विकासखण्ड के रोतमा में 30 जुलाई एवं सालेमेटा में 01 अगस्त 2024 को श्रमिक पंजीयन शिविर आयोजित किये जाएंगे।
वहीं बास्तानार विकासखण्ड के लालागुड़ा में 06 अगस्त एवं बड़ेबोदेनार में 08 अगस्त,बकावंड ब्लॉक के करपावंड में 13 अगस्त एवं मंगनार में 16 अगस्त,जगदलपुर विकासखण्ड के खुटपदर में 20 अगस्त एवं हाटपदमुर में 22 अगस्त,दरभा ब्लॉक के केलाऊर में 27 अगस्त एवं मामड़पाल में 29 अगस्त,लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के मारडूम में 03 सितम्बर एवं हर्राकोड़ेर में 05 सितम्बर,तोकापाल ब्लॉक के सिरिसगुड़ा में 10 सितम्बर एवं सालेपाल में 12 सितम्बर,बस्तर ब्लॉक के सोनारपाल में 17 सितम्बर एवं सेमलनार में 19 सितम्बर और बास्तानार विकासखण्ड के बास्तानार में 24 सितम्बर एवं ईरपा में 26 सितम्बर 2024 को श्रमिक पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा।
श्रम पदाधिकारी जगदलपुर ने जानकारी में बताया है कि उक्त सभी श्रमिक पंजीयन शिविर आयोजन के लिए श्रम निरीक्षकों की नामजद ड्यूटी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/ केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।