श्रमिक नेता की बेटी की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटकता मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
श्रमिक नेता की बेटी की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटकता मिला शव


कोरबा, 12 मार्च (हि.स.)।कोरबा जिले के गेवरा बी टाइप में रहने वाले श्रमिक नेता सीताराम साहू की 27 वर्षीय पुत्री रोशनी साहू का शव उनके घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया। घटना देर रात की है। घटना के समय रोशनी घर में अकेली थी, जबकि उनके पिता किसी सामाजिक कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशनी का हाल ही में तलाक हुआ था और वह अपने माता-पिता के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि रोशनी के पिता सीताराम साहू और उनकी पत्नी रोशनी को रायपुर से लेकर आए थे, जहां रोशनी की मां को उन्होंने रायपुर छोड़ दिया था। रोशनी के पिता सीताराम साहू अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में अकलतरा के आसपास गांव गए थे, जबकि रोशनी घर में अकेली थी।घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रोशनी के पिता सीताराम साहू ने अपनी बेटी की मौत की सूचना पुलिस को दी थी।

दीपका थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि रोशनी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने रोशनी के परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story