स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री ने स्व. कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री ने स्व. कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री ने स्व. कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि


रायपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज मंगलवार को सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रगट की।

स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि देने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू और अजय जामवाल भी सुकमा पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित की और परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव जगदलपुर के विधायक किरण देव के पिता हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व उनका निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जगदलपुर के विधायक प्रतिनिधि सोयम मुक्का, धनीराम बारसे, हूंगा राम मरकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story