जगदलपुर : क्षत्रिय महासभा ने किया, नव-निर्वाचित विधायक किरण देव का सम्मान

जगदलपुर : क्षत्रिय महासभा ने किया, नव-निर्वाचित विधायक किरण देव का सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : क्षत्रिय महासभा ने किया, नव-निर्वाचित विधायक किरण देव का सम्मान


जगदलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का मिलन समारोह रविवार को नगर के कृष्णा गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें जगदलपुर के नवनिर्वाचित विधायक किरण देव का सम्मान समाज के सदस्यों ने किया।

स्वागत भाषण देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि अत्यंत गर्व का विषय है कि आज हमारे समाज के ही सदस्य किरण देव जगदलपुर के नवनिर्वाचित विधायक चुने गए हैं, उन्हें मैं पूरे समाज की ओर से शुभकामनाएं देते हुए समाज की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपेक्षा करता हूं। युवा प्रभाग के अध्यक्ष संतोष भदौरिया अपने सभी युवा साथियों के साथ एवं क्षत्रिय वीरांगना वंदना भदौरिया (महिला अध्यक्ष) एवं सभी मातृशक्ति ने मिलकर नवनिर्वाचित विधायक किरण देव का स्वागत किया गया।

प्रदेश महासचिव कैलाश चौहान ने कहा कि आज समाज के अथक प्रयासों से कुम्हारपारा जगदलपुर में समाज के भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से भूमि प्राप्त हो गई है, जिसके लिए जिन भी सदस्यों का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहयोग रहा उन्हें हृदय से धन्यवाद तथा समाज की उक्त भूमि में अतिशीघ्र भवन निर्माण का कार्य किया जाना है जिसके लिए समाज के सभी सदस्य आर्थिक सहयोग करें तथा नवनिर्वाचित विधायक किरण देव से भी मांग की गई कि वह समाज के भवन निर्माण में शासन स्तर से आर्थिक सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में मंच संचालन जेबी सिंह के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जगदलपुर के अध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए समाज की उत्तरोत्तर प्रगति में सभी का साथ होने की बात कही गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story