रायगढ़ : कोतरारोड़ पुलिस ने किया किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के किराएदारों का सत्यापन
रायगढ़, 20 जनवरी (हि.स. )। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर शनिवार को थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा अपने थाने के स्टाॅफ के साथ किरोड़ीमल नगर स्थित इंदिरा नगर में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन किया गया। कोतरारोड़ थानाक्षेत्र के किरोड़ीमल नगर स्थित इंदिरा नगर में कई वास्तविक मकान स्वामियों द्वारा अपने मकान किराये पर दिये हुये हैं, जिसमें दिगर प्रांत और आसपास के कई जिलों से बिना पुलिस सत्यापन के लोग रह रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।