धमतरी : समाज की एकजुटता ही समाज की ताकत है : बिसेशर पटेल

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : समाज की एकजुटता ही समाज की ताकत है : बिसेशर पटेल


धमतरी, 21 अगस्त (हि.स.)। कोसरिया पटेल समाज धमतरी राज की कार्यकारिणी बैठक आज बुधवार को पटेल सभा भवन आमापारा ,जालमपुर रोड धमतरी में रखी गई।

बैठक में धमतरी राज के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के सभापति समाज के संरक्षक बिसेशर पटेल ने कहा कि आज भी हमारे समाज के लोगों का बड़ा वर्ग अपने जीवन यापन के कार्यों में ही अपनी जिंदगी बिता रहे हैं, इस कारण हमारा समाज पिछड़ा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि समाज की एकजुटता ही समाज की ताकत है। लोग सब्जी, भाजी कंद मूल उत्पादन कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हमारे समाज वालों को जिस तरह की शासकीय सुविधा मिलनी चाहिए वह मिल नहीं पाई है। बैठक को भूषण पटेल, अशोक पटेल, गोपालन पटेल ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात विभिन्न प्रकारों के सामाजिक प्रकरणों पर विवेचना कर निपटारा किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम में विभिन्न पाली के प्रमुखों का स्वागत अभिनंदन किया गया। बैठक में समाज के मदन पटेल , छेदन पटेल, नारायण पटेल, मीडिया प्रभारी दिलीप पटेल, बबला पटेल, परस राम पटेल, रोशन पटेल, भागवत पटेल, शेषनारायण पटेल, प्रहलाद पटेल, प्रकाश पटेल, कमलेश पटेल, चंदन पटेल, कमलेश पटेल सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित हुए।

मातृशक्तियों समाज को दे समयदान

राज अध्यक्ष सगुन पटेल ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए युवाओं, मातृशक्तियों की भूमिका बहुत जरुरी है। उन्होंने महिला सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा समयदान समाज के लिए करें ताकि समाज को बल मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story