कोरबा में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत


कोरबा, 10 सितंबर (हि.स.)। कोरबा में सड़क हादसों का दौर जारी है, जिसमें एक बार फिर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के सामने आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार काशीराम पटेल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक काशीराम पटेल पंडरिपानी गांव का निवासी था और कोरबा से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

यह हादसा कोरबा में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को दर्शाता है, जिसमें लोगों की जान जा रही है। पुलिस और यातायात विभाग को सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story