पुलिस ने जुआ खेलने वाले छह आरोपिताें को गिरफ्तार, नगदी रकम 22,700 और तीन मोटरसाइकिल जब्त
कोरबा, 15 सितंबर (हि.स.)। कोरबा पुलिस ने रविवार काे जुआ खेलने वाले छह आरोपिताें को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने नगदी रकम 22,700 और तीन मोटरसाइकिल जुमला क़ीमती दाे लाख रुपये जब्त किया गया है। उरगा पुलिस ने जुआ फड़ में रेड की कार्रवाई की और अन्य फ़रार जुआरियों की पतासाजी जारी है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में कोरबा ज़िला अंतर्गत सक्ति-जाँजगीर चाँपा के सरहदी गाँव सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार आरोपिताें में शिव गोस्वामी पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी सुकरी खुर्द थाना उरगा, दिल चंद केवट पिता संतोष उम्र 23 वर्ष निवासी उमरेली थाना उरगा, प्रतीक कुमार खारकी पिता संतराम उम्र 24 वर्ष निवासी सिवनी थाना चंपा जिला जांजगीर चांपा, अशोक कुमार जयसवाल पिता कृष्णा उम्र 40 वर्ष निवासी सैलरी थाना नगरदा जिला शक्ति, चंद्रप्रकाश देवांगन पिता फेकू राम उम्र 44 वर्ष निवासी उमरेली थाना उरगा, नंदकुमार राठौर पिता महेश्वर राठौर उम्र 32 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा जिला सक्ति शामिल हैं। आराेपताें से जुमला क़ीमती नगदी रकम 22 हजार 700 रुपये व तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।