कोरबा : पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान तीन लाख साठ हजार रुपये किए जब्त
कोरबा, 16 नवम्बर (हि. स.)। कोरबा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार को एक युवक के थैले से तीन लाख साठ हजार रुपये जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्ण कुमार वर्मा एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला के टीम के द्वारा गुरुवार को पैदल पेट्रोलिंग पर निकला था। बरहमपुर चौक पर सौरभ शर्मा पिता परशुराग शर्मा उग्र 28 वर्ष साकिन कुसमुण्डा पैदल जा रहा था। उसके थैले को चेक करने पर तीन लाख 60 हजार रुपये जिसका कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से संदिग्ध होने से समक्ष गवाहन तीन लाख 60 हजार रुपये को जब्तकर धारा 102 जाफौ की कार्रवाई की गई। जिसमें थाना कुसमुण्डा प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, आरक्षक दुर्गेश डडसेना की सराहनीय भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।