कोरबा पुलिस ने ट्रेलर चोरी का किया खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तार

कोरबा पुलिस ने ट्रेलर चोरी का किया खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा पुलिस ने ट्रेलर चोरी का किया खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तार


















कोरबा, 14 दिसंबर (हि . स.)। कोरबा पुलिस ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता आयोजित कर ट्रेलर चोरी का खुलासा किया है, जिसमें पुलिस द्वारा छह आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार सीएसईबी चौकी क्षेत्र से तीन दिसम्बर को चोरी गए ट्रेलर के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में मुख्य आरोपित कोरबा का रहने वाला है, उसके साथ पांच अन्य लोग हैं। कोरबा से ट्रक की चोरी कर रायपुर में ले जाकर काटकर बेच देते थे। पूछताछ में पता चला है कि कोरबा के विभिन्न थानों क्षेत्र से चार ट्रक की चोरी की गई है। ज्यादा तर पुराने और खराब गाड़ियों की ही चोरी करते थे। मुख्य आरोपित के पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि भोलेश पेशेवर है और अन्य जिलों में भी पता किया जा रहा है कि कहां-कहां ट्रक की चोरी की गई है। इसमें रायपुर के दो कबाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें भी पकड़ लिया गया है। सायबर की टीम के साथ सीएसईबी चौकी पुलिस की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story